फखरपुर थाना से साठे सराय काज़ी में गाड़ी को लेकर बारात नही लेकर गया था रुक्नापुर निवासी निजाम पढ़े पूरा मामला Fakharpur City
फखरपुर थाना क्षेत्र से साठे सराय काज़ी से मंगलवार 10 जुलाई को सोशल मीडिया पर खबर आई थी चारपहिया गाड़ी न मिलने पर बारात नही लेकर पौहचा दूल्हा
फखरपुर थाना अंतर्गत गांव रुक्नापुर निवासी ज़ाकिर के पुत्र निजाम की बारात वजीरगंज के पास सराय काज़ी गांव में गुलाम हुसैन के घर मंगलवार 10 जुलाई को जानी थी दूल्हा चारपहिया की जिद किये हुवे था लड़की वाले गरीब होने की वजह से चारपहिया नही दे पाई इस लिए जाकिर का पुत्र निजाम बारात लेकर नही गया
लड़की वालों ने जो भी इन्तिजाम किया था खाना तथा नास्ता टेंट कुर्सी मेहमान का वो सब बर्बाद हो गया गुलाम हुसैन के घर मातम का माहौल है
दरअसल यह विवाद काफी पुराना है सूत्रों के अनुसार पता चला है कि करीब पांच महीने पहले जाकिर का पुत्र निजाम ने जिस लड़की से शादी होनी थी उस लड़की की आपत्तिजनक तस्वीर तथा वीडियो जबरन बनाकर सोशल मीडिया साइट फेसबुक पे डाला था जिससे काफी विवाद हुआ था काई स्थानीय फेसबुक यूजर ने इसपर आपत्ति जताई थी उसके बाद निजाम ने अपना फर्जी फेसबुक एकाउंट डिलीट कर दिया था
इसी को लेकर विवाद था कुछ दिन बाद जब शादी की तारिक नजदीक आई तो मंगलवार 10 जुलाई को लड़की के घर बारात जानी थी तब आयन मौके पर दूल्हा निजाम गाड़ी की मांग पर अड़ गया उसे मालूम था लड़की वाले गाड़ी नही देपाएँगे इसी लिए वो गाड़ी की मांग पर अड़ा रहा और बारात लेकर नही पौहचा
लड़की के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है कि रुक्नापुर निवासी जाकिर के पुत्र निजाम से शबीना की शादी तय की गई थी उसने बारात के दिन सूचना दी कि मुझे चारपहिया लेकर दो तो मैं बारात लेकर आऊंगा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है
जानकारी के लिए बता दे जाकिर तथा उसका पुत्र निजाम टेक्सी ड्राइवर है यह सालो से जीप चलाते हैं रुक्नापुर में रहते हैं Furkan S Khan की वाल से
स्थानीय फेसबुक यूजर अबुशहम इदरीसी ने घटना की जानकारी दी थी
आप हमसे Facebook Twitter Instagram YouTube Google Plus पर भी जुड़ सकते हैंलड़की के घर पर दहेज की फ़ोटो साभार फेसबुक |
फखरपुर थाना अंतर्गत गांव रुक्नापुर निवासी ज़ाकिर के पुत्र निजाम की बारात वजीरगंज के पास सराय काज़ी गांव में गुलाम हुसैन के घर मंगलवार 10 जुलाई को जानी थी दूल्हा चारपहिया की जिद किये हुवे था लड़की वाले गरीब होने की वजह से चारपहिया नही दे पाई इस लिए जाकिर का पुत्र निजाम बारात लेकर नही गया
खाना का फोटो साभार फेसबुक |
लड़की वालों ने जो भी इन्तिजाम किया था खाना तथा नास्ता टेंट कुर्सी मेहमान का वो सब बर्बाद हो गया गुलाम हुसैन के घर मातम का माहौल है
दरअसल यह विवाद काफी पुराना है सूत्रों के अनुसार पता चला है कि करीब पांच महीने पहले जाकिर का पुत्र निजाम ने जिस लड़की से शादी होनी थी उस लड़की की आपत्तिजनक तस्वीर तथा वीडियो जबरन बनाकर सोशल मीडिया साइट फेसबुक पे डाला था जिससे काफी विवाद हुआ था काई स्थानीय फेसबुक यूजर ने इसपर आपत्ति जताई थी उसके बाद निजाम ने अपना फर्जी फेसबुक एकाउंट डिलीट कर दिया था
इसी को लेकर विवाद था कुछ दिन बाद जब शादी की तारिक नजदीक आई तो मंगलवार 10 जुलाई को लड़की के घर बारात जानी थी तब आयन मौके पर दूल्हा निजाम गाड़ी की मांग पर अड़ गया उसे मालूम था लड़की वाले गाड़ी नही देपाएँगे इसी लिए वो गाड़ी की मांग पर अड़ा रहा और बारात लेकर नही पौहचा
लड़की के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है कि रुक्नापुर निवासी जाकिर के पुत्र निजाम से शबीना की शादी तय की गई थी उसने बारात के दिन सूचना दी कि मुझे चारपहिया लेकर दो तो मैं बारात लेकर आऊंगा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है
पुलिस में लड़की वालों की तरफ से ढ़ी |
जानकारी के लिए बता दे जाकिर तथा उसका पुत्र निजाम टेक्सी ड्राइवर है यह सालो से जीप चलाते हैं रुक्नापुर में रहते हैं Furkan S Khan की वाल से
स्थानीय फेसबुक यूजर अबुशहम इदरीसी ने घटना की जानकारी दी थी
ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच फखर पुर के सराय काजी का मामला योगी सरकार में भी दहेज में गाडी न मिलने से दूल्हे ने बारात...
Posted by Abushahma Idreesi on Tuesday, July 10, 2018
फुरकान एस खान की पोस्ट
फखरपुर थाना क्षेत्र से साठे सराय काज़ी से मंगलवार 10 जुलाई को सोशल मीडिया पर खबर आई थी चारपहिया गाड़ी न मिलने पर बारात नही...
Posted by Furkan S Khan on Wednesday, July 11, 2018
No comments