फखरपुर ग्राम प्रधान जिला पंचायत की बाढ़ सकती हैं मुसीबत सड़क तथा गली में भरा हुआ है पानी और सड़क भी उजड़ी पड़ी हैं? ~ Fakharpur City
फखरपुर के ग्राम घसीपुर की सड़के हैं बदहाल गामीणों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी ?
फ़ोटो क्रेडिट वजीहुद्दीन वारसी |
यह तस्वीर है फखरपुर थाने के जेस्ट सामने वाली मार्ग की जो NH927 से होकर टाड दतौली डापरपुर भीलोरा होते हुवे गोण्डा हाइवे रोड़ से जोड़ती है
फखरपुर घसीपुर में बदहाल सडके विकास में रोडा़ बनी हुई है ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी सडकों की मरम्मत नही होती है ऐसे में स्थानीय लोगों मे काफी आक्रोश हैं
ग्राम घसीपुर की प्रधान साजिया बेगम है प्रधानपति बच्छन हैं हाल ही में इस सड़क की मरम्मत कराने को बता के सरकारी खजाने से पैसे निकाल लिया और सड़क की मरम्मत भी नही कराई जब इसके विरोध में सोशल एक्टिविस्ट फुरकान एस खान ने फेसबुक पे पोस्ट लिखा तो प्रधानपति बच्छन उल्टे उनके घर शिकयत लेकर पौहच गए
फ़ोटो क्रेडिट वजीहुद्दीन वारसी |
तस्वीरों में साफ देखा जासकता है किस तहर मार्ग की गिटियां उजड जाने से जगह जगह सडक़ पर पानी और गड्ढे बन गए है जिससे पैदल यात्रियों और वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही हैं मार्ग पर पैदल चलना भी दुसवर हैं उजडी गिटियां राहगीरों के पैरों में चुभ रही हैं वाहन भी इससे पंचर हो रहे हैं
ग्रामीणों का कहना है की साल 2011 में इस पूर्व मार्ग का निर्माण कराया गया था मानक कि अनदेखी किए जाने से सडक गड्ढे मैं तब्दील हो गई हैं न जिला पंचायत देखते हैं और नही ग्राम पंचायत गामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सडक़ की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे इन के खिलाफ आंदोलन करेंगे
फ़ोटो क्रेडिट वजीहुद्दीन वारसी
हैरानी की बात यह है कसाब फखरपुर के ग्राम घसीपुर व खलिदपुर एवं माधौपुर में सालों से आरसीसी तथा कच्ची सड़क उजड़ी पड़ी हैं न ग्राम प्रधान न जिला पंचायत कोई ध्यान नही दे रहा हैयह भी पढ़े फखरपुर में गांजा भांग को आम बात नही है
जानकारी के लिए बता दे घसीपुर की इस मार्ग पर डीसीएम तथा अन्य बड़े वाहन नही निकल सकते हैं इसी लिए ग्रामीणों ने इस रोड़ का चौड़ीकरण होने के लिए जिला न्यायालय में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दायर कर रखी है जिसे तहसीलदार व अन्य अधिकारीगण मुआयना भी कर चुके हैं लेकिन इस मार्ग का चौड़ीकरण निर्माण कार्य कुछ स्थानीय लोगों की वजह से बाधित है
Disclaimer यदि आप के पास कोई भी जानकारी हो तो सीधे हमसे ईमेल द्वारा संपर्क करसकता है Thefakharpurcity@gmail.com पर
No comments