Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ब्रेकिंग न्यूज़ जून मे होगा बहराइच-गोंडा रेलवे लाईन का संचालन Bahraich - The Fakharpur City

    बहराईच जून मे होगा बहराइच गोंडा रेलवे लाईन का संचालन

    बहराइच। उत्तर प्रदेश में देवी पाटन मंडल के गोण्डा , बलरामपुर और बहराइच समेत तीन जिलों में पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत संचालित रेलवे स्टेशनों का अगले जून माह तक कायाकल्प होगा


     ये जानकारी आज यहाँ मीडिया को देते हुये क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गोण्डा -लखनऊ रेल प्रखंड पर प्रतिदिन सौ से अधिक पैसेंजर मेल ट्रेनें गुजरती है


    लेकिन प्लेटफार्म की संख्या कम होने और पुराने प्लेटफार्मों के सुदृढ़ न होने से ट्रेनें प्रायः पूर्व के स्टेशनों पर रोकनी पड़ रही है इसके कारण रेलगाड़ियाँ अक्सर समय से देरी से रहती है


    उन्होंने बताया कि बहुप्रतीक्षित मेमू रेलगाड़ी का संचालन जून मास तक प्लेटफार्म निर्मित होते ही शुरू कर दिया जायेगा l इसके लिये गोण्डा आदर्श रेलवे स्टेशन पर चार प्लेटफार्मों का मरम्मत कार्य व निर्माण चल रहा है


    इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन गोण्डा बहराइच रेललाइन अमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण होते ही जून माह तक मुख्य  सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के पश्चात इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जायेगा

    आप हमसे Facebook Twitter Instagram YouTube पर भी जुड़ सकते है

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728