Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दंगाई चैनल को धार्मिक कट्टरता फैलाने वाले सुदर्शन न्यूज़ को अल्पसंख्यक आयोग ने भेजा नोटिस

    दंगाई चैनल को धार्मिक कट्टरता फैलाने वाले सुदर्शन न्यूज़ को अल्पसंख्यक आयोग ने भेजा नोटिस

    नई दिल्ली: दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तरी दिल्ली के बवाना के बारे में एक रिपोर्ट प्रसारित करने के संबंध में सुदर्शन न्यूज़ चैनल को नोटिस जारी किया है। उक्त चैनल ने 11 मई को एक कार्यक्रम प्रसारित करके बवाना के रहने वालों को बंगलादेशी और रोहिंग्या बताया था, जबकि वह भारतीय नागरिक दिल्ली के विभिन्न इलाकों से लाकर बाकायदा सरकारी तौर पर सालों पहले उस इलाके में बसाए गए हैं।


    आयोग ने सुदर्शन टीवी के मैनेजिंग डाईरेक्टर को आदेश दिया है कि दस्तावेजी सबूत के साथ जवाब दें कि बवाना के नागरिक बंगलादेशी और रोहिंग्या हैं? अगर चैनल यह नहीं कर सकता है तो माफ़ी मांगे और बताये कि संबंधित रिपोर्टरों और स्टाफ रायटर्स के खिलाफ उसने क्या एक्शन लिया।


    जिन्होंने यह झूठी खबर प्रसारित की, जिसकी वजह से भारतीय नागरिकों के खिअल्फ़ साम्प्रदायिक माहौल बना और दंगा होने की आशंका पैदा हुआ। आयोग ने सुदर्शन टीवी को आगे आदेश दिया है कि इस माफीनामे को टीवी पर भी चलाया जाए और साथ ही यह भी लिख दिया जाए कि उक्त चैनल अब दोबारा इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत नहीं करेगा


    आप को बता दे सुदर्शन न्यूज़ चैनल आए दिन मुस्लिम विरोधी खबर चलता रहता है जिस की सोशल मीडिया पर जम कर आलोचना होती है और ट्रोल भी होता है

    आप हम से Facebook Twitter Instagram Google Plus YouTube पर भी जुड़ सकते हो 

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728